डीएम जनदर्शन में मिली शिकायत पर कार्रवाई: सड़क पर बना अतिक्रमण गेट ध्वस्त
देहरादून, 23 अगस्त।, (उत्तराखंड बोल रहा है )जिलाधिकारी संविन बंसल द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम में मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सिरमौर मार्ग स्थित सार्वजनिक रास्ते पर बने अतिक्रमण गेट को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई अपर नगर मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह की देखरेख में नगर निगम, पुलिस बल और जेब्रा फोर्स की मौजूदगी में की गई।
गौरतलब है कि सिरमौर किशननगर निवासी प्रदीप ने जनदर्शन कार्यक्रम में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बीमार पिता को अस्पताल ले जाने में एम्बुलेंस को भारी दिक्कत होती है। सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर गेट और पाइप लगाए जाने से एम्बुलेंस भीतर तक नहीं पहुंच पाती थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर और अपर नगर मजिस्ट्रेट को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को टीम ने मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण हटवाया और आमजन के लिए मार्ग को सुगम बना दिया।