अधिवक्ता गुरमेल सिंह राठौड़ को मिली सेवाश्रम की उपाधि

डॉ. कामेश्वर प्रसाद डिमरी की रहस्यवाद पुस्तक बाल विटप का विमोचन

विकासनगर। हिंदी पखवाडा एवं अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष में डॉ. कामेश्वर प्रसाद डिमरी की रहस्यवाद पुस्तक बाल विटप का विमोचन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में साहित्य संगम पछूवादून द्वारा साहित्यकारों एवं समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। गुरमेल सिंह राठौड़ सेवाश्रम, पवन शर्मा को गुंजन श्री, वरिष्ठ शायर उम्दा ग़ज़लसरा ज़नाब मज़ाहिर खान को शान -ए -पछवादून उपाधि देकर अलंकृत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिंदी साहित्यकार डॉ. मनोज कुमार, डॉ. एन.डी.डिमरी, डॉ. कामेश्वर प्रसाद डिमरी, मनोज, शिव मोहन सिंह, नाथी राम देहाती, डॉ मदन बिरला, गजब मजाहिर खान, पवन भार्गव पवन शर्मा, उर्मिला गौतम, गीता प्रसाद , अनुपम ,वरिष्ठ कवि सतेंद्र, सुमन मोहन मंमगाई, उमेश भारद्वाज, अतुल शर्मा, शीला राठौड मौजूद रहीं।

मुख्य अतिथि एडवोकेट गुरूमेल सिंह राठौड़ ने साहित्य संगम पछूवादून का आभार प्रकट किया और कहा कि जिस राष्ट्र की समाज की भाषा शैली बदल जाती है वह राष्ट्र समाज कभी विकास नहीं कर सकता इसलिए हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को महत्व देना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष नीरज अग्रवाल नीरज ठाकुर संजय जैन राजेंद्र प्रसाद पटेल नरेंद्र राठौड़ कमल राठौड संजय चौहान ओमवीर पुंडीर लोकेश शर्मा अनुराग शर्मा अमित अग्रवाल मौसम सिंह मुखिया नीरज पुंडीर महिपाल सिंह उपस्थित रहे।