डीएम के निरीक्षण के बाद तेजी से हो रहे कार्य

चकराता-त्यूणी के स्वास्थ्य केन्द्रों को मिल रही आधुनिक सुविधाएँ,

डीएम के निरीक्षण के बाद तेजी से हो रहे कार्य

देहरादून, 27 अगस्त 2025।( उत्तराखंड बोल रहा है) जिलाधिकारी सविन बंसल के हालिया निरीक्षण और निर्देशों के बाद चकराता एवं त्यूणी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुविधासंपन्न किया जा रहा है।

चकराता स्वास्थ्य केन्द्र में नई सुविधाएँ

पंजीकरण और दवा वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

डेंटल विभाग में आरबीजी मशीन की मरम्मत पूरी कर इसे कार्यशील किया गया है।

अस्पताल भवन की विद्युत रिवायरिंग हेतु निविदा आमंत्रित की जा रही है।

प्रसव कक्ष के लिए 1 डिलिवरी टेबल (₹1.40 लाख) और LED फोकस लाइट (₹60 हजार) का आदेश जारी किया गया है।

छोटे रोगी वाहन के लिए महिंद्रा बोलेरो नियो बीएस-6 एम्बुलेंस खरीदी गई है जिसकी लागत ₹12.56 लाख है।
त्यूणी स्वास्थ्य केन्द्र में सुधार

डेड बॉडी डीप फ्रीजर उपलब्ध करा दिया गया है।

500 mAH की एक्स-रे मशीन की खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

रेडियोलॉजिस्ट अब माह में 2 दिन सेवाएं देंगे।

केंद्र को टाइप-बी में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

नई अल्ट्रासाउंड मशीन का क्रय पूरा कर आदेश निर्गत कर दिया गया है।

अस्पताल भवन की रंगाई-पुताई, टाइलिंग और मरम्मत कार्य प्रगति पर है।

मरीजों के लिए 15 रूम हीटर, 5 इलेक्ट्रिक केतली और 5 बेंच उपलब्ध कराए गए हैं।

प्रसव एवं पीएनसी कक्ष का आकार बढ़ाने और शौचालयों के नवीनीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी है।

सेविका और स्वच्छक की तैनाती भी की जा चुकी है।


बैठक में शामिल अधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

इस प्रकार, चकराता और त्यूणी के स्वास्थ्य केन्द्र अब आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित होकर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर हैं।