विकासनगर| बीते 11 अप्रैल को सहसपुर स्थित एक दुकान में आगजनी की घटना सामने आई थी। जिसकी तहरीर पीड़ित ने 14 अप्रैल को जमनीपुर थाना सहसपुर में दी थी। पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़ित ने आरोपी अनिल कुमार, उसकी पत्नी और बच्चों पर गंभीर आरोप लगाए थे। तहरीर के मुताबिक, 11 अप्रैल की रात को पीड़ित राजकुमार की दुकान पर आरोपी अनिल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आग लगा दी थी, इस तहरीर के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि आरोपी बीते डेढ़ माह से फरार चल रहा था। हालांकि सहसपुर पुलिस ने 20 मई(सोमवार) को लांघा रोड थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनिल और पीड़ित राजकुमार का पिछले कई दिनों से दुकान हटाने को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी के मुताबिक, उन्होंने कई बार राजकुमार को दुकान को हटाने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी ने बताया कि जब राजकुमार ने दुकान नहीं हटाई तो उन्होंने 11 अप्रैल को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर दुकान में आग लगा दी थी। पुलिस द्वारा की गई जानकारी के मुताबिक, दुकान में रखा सामान पूरी तरह खाक हो चुका था। गौरतलब है कि आरोपी को गिरफ्तार के बाद कोर्ट में पेश किया गया।