बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भारत के लिए भविष्य के खतरें की घंटी: भारत रक्षा मंच

बृहस्पतिवार को विकासनगर बजार के आर्य समाज मंदिर प्रांगण में भारत रक्षा मंच महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सोनिका वालिया के नेतृत्व में जिला कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। चर्चा संवाद में मंच के प्रदेश संयोजक संगठन आशीष वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के ताजा हालातों को देखते हुए यह देवभूमि को इस्लामीकरण, जिहादवाद की मानसिकता से लड़ने के लिए भारत रक्षा मंच के प्रत्येक सदस्य व कार्यकर्ता को सिपाही की भूमिका में गैर राजनीतिक रूप में उत्तराखंड को बचाने के आगे आने की जरूरत है। हिंदू समाज के जान माल व भविष्य में अस्तित्व पर खतरा साफ दिखाई दे रहा है। देश में आंतरिक सुरक्षा के लिए मंच के माध्यम से गैर राजनीतिक रूप में कार्य करने की आवश्यकता है। भारत रक्षा मंच पूरे देश में इस भूमिका में देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए कार्य करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कहा विकासनगर देहरादून के क्षेत्रों में अवैध रूप से बसाई गई झुग्गियां और उनमें रहने वाले लोगों के बनाए गए आधार, राशन व वोटर कार्ड बनाने में चंद स्वार्थी राजनेता हैं, जो वोट बैंक से पोषित हैं, जो हिंदू समाज के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे जन प्रतिनिधियों के खिलाफ समाज को आवाज बुलंद करने की आवश्यकता आन पड़ी है। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ विकासनगर जिला अध्यक्ष सोनिका वालिया उपाध्यक्ष कौमदी वर्मा जिला उपाध्यक्ष चंदन शास्त्री प्रवेश गुप्ता प्रदीप कुमार एवं अन्य जिला वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।