विकासनगर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर रोटरी दून विकास और विकासनगर एथलेटिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य तंबाकू और अन्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था।

रैली का शुभारंभ विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा श्री गुरुद्वारा सिंह सभा से किया गया। रैली विकासनगर के मुख्य मार्गों से होती हुई होटल प्रेम प्लाजा पर संपन्न हुई। इस आयोजन में देहरादून और विकासनगर के साइकिलिस्ट, एथलीट्स, और विकासनगर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।

रैली के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह चौहान के साथ-साथ एथलेटिक क्लब विकासनगर के संस्थापक सरदार प्रभजोत सिंह, पहाड़ी पेडलर्स के संस्थापक गजेन्द्र रमोला, और कर्नल अनिल गुरुंग ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज को इससे मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
क्लब द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेश रावत ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष अमित सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष धीरज बौबी नौटियाल, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव डॉ. हेमांग कोहली, डॉ. दिनेश भंडारी, नितेश अरोड़ा, प्रदीप पोत्रा, अनिल जैन, सतीश जायसवाल, दीपक मित्तल, मयंक जैन, तरुण अरोड़ा, जीवन सजवाण सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित करता है। इसलिए, समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट होना आवश्यक है।