संविधान दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo(डॉ) केoएलo तलवाड़ ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई और इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने संविधान के बारे में अपने विचार रखे और बताया कि किस प्रकार से संविधान का निर्माण किया गया और संविधान निर्माता डॉo भीमराव अंबेडकर के द्वारा संविधान निर्माण में किये गये योगदान को बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों स्वच्छता अभियान चलाया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य मार्गों को साफ किया गया, झाड़ियां हटाई गईं और बड़े-बड़े पत्थरों को मार्ग से हटाकर मार्ग को साफ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा ,डॉ संजीव कुमार शर्मा, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ जितेंद्र दिवाकर, डॉ नीना शर्मा, रोशनलाल, अंकुर शर्मा,अंजलि, रोशन,शफीक, विनोद उपस्थित रहे एवं स्वयंसेवियों में प्रतिभाग करने वालों में निकिता, शीतल, पूनम, बबीना, श्वेता, मनीषा, रविना,अंजू, अनुजा, तनुजा, काजल, सुजाता, अंशिता, विवेक नेगी, नवीन आदि उपस्थित रहे।