डाकपत्थर स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम मे सभी कृष्ण भक्तो द्वारा अमर नाथ जी की बर्फ गुफा का आनंद लिया गया। मन्दिर समिति द्वारा अनेको झांकियां तेयार की गयी जिसमे भक्तो द्वारा भव्य बर्फ की झांकी की अधिक प्रसंशा की गयी।

समिति द्वारा 2 आयु वर्ग मे फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में लोगों का मन मोहा। बच्चों ने ‘कृष्ण और राधा’ की आकर्षक वेषभूषा में नृत्य, गायन प्रस्तुत किया।

बच्चों के परिधान और उनके मोहक स्वरूप सभी के आकर्षण का केन्द्र रहे। नन्हें-मुन्हें बच्चों का कृष्ण और राधा के स्वरूप में किया गया अभिनय बेहतरीन रहा। कल्पना से परे उनकी भाव भंगिमाए और अभिनय की जोरदार सराहना हुई। इस अवसर पर निरंकार शर्मा, सुबोध गोयल, कौशल गुप्ता, अंकित गोयल, कुंवर पाल सक्सेना, सतेंद्र तिवारी, शशांक शर्मा, मोती लाल शर्मा, पवन यादव, राजेंद्र भारद्वाज, राजपाल शर्मा, पं ओम प्रकाश तिवारी, पवन शर्मा, दीपक मलिक, रजत गिरी, भारत चौहान, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
