भाजपा विकासनगर शहर मंडल द्वारा संकल्प सभा का आयोजन, सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा कार्यक्रम

भाजपा विकासनगर शहर मंडल द्वारा संकल्प सभा का आयोजन, सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा कार्यक्रम
दिनांक – 14 जून 2025 | स्थान – होटल रेसिडेंस इन, जीवनगढ़, विकासनगर

आज दिनांक 14 जून 2025 को “विकसित भारत के अमृत काल” के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा विकासनगर शहर मंडल की ओर से एक संकल्प सभा का आयोजन होटल रेसिडेंस इन, जीवनगढ़ में किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा विकासनगर शहर मंडल अध्यक्ष श्री शुभम गर्ग जी ने किया।

सभा में बतौर मुख्य वक्ता श्री संतोष रावत जी ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में देश ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। आज राष्ट्रभर में अमृत काल के रूप में यह अवसर मनाया जा रहा है, और पार्टी के कार्यकर्ता मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प ले रहे हैं।”

इस अवसर पर भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
जिला महामंत्री श्री विनोद कश्यप,
मंडल महामंत्री श्री आदित्य वर्मा,
श्री मनीष रावत, श्री रोहित रोहिला, श्रीमती संगीता, श्री गगन सेठी, श्री गौरव लोधा, श्री प्रभात ठाकुर,
श्री दीपक जैन, श्री आयुष वर्मा, श्रीमती रचिता ठाकुर, श्रीमती सुमन काशव, श्रीमती मधु ठाकुर,
श्री जगप्रीत, श्री हर्षित, श्रीमती सविता ध्यानी आदि गणमान्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे।