विकासनगर में बढ़ी BJP की ताकत – 38 परिवारों ने थामा कमल”

विकासनगर में बढ़ी BJP की ताकत – 38 परिवारों ने थामा कमल”


विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने केदारवाला में किया कार्यकर्ताओं का सम्मान, 38 परिवार BJP से जुड़े

विकासनगर (उत्तराखंड बोल रहा है) विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज, केदारवाला में आज कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के समर्पण और योगदान को नमन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

विधायक ने कहा कि – “हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा ही संगठन की असली ताकत है। यही समर्पण समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

इस अवसर पर केदारवाला क्षेत्र के लगभग 38 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुलफाम अली, कनिष्ठ प्रमुख अनिल तोमर, प्रधान केदारवाला श्रीमती नफीसा इस्लाम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समारोह के दौरान विधायक ने संगठन को और मजबूत बनाने तथा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मिलजुलकर काम करने का आह्वान किया।