भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून द्वारा पूजा चौहान गर्ग के समर्थन में जीवनगढ़ से मुख्य बाज़ार होते हुए सैकड़ों दुपहिया वाहनों के साथ युवा मोर्चा द्वारा रैली निकाली गई। जिसमें विधायक मुन्ना चौहान ने युवाओं में जोश भरकर रैली की शुरुआत की।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/01/1001824891.jpg)
भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि आज का युवा देश का भविष्य है और भारतीय जनता पार्टी युवाओं को राजनीति में मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रहा है आज भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा सरकार ने विभिन्न वर्गों के उत्थान विकास के लिए अनेक कल्याणकरी योजनाएं चलाई है ।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/01/1001824890-1024x577.jpg)
इन्हीं कारणों से पार्टी का लगातर विस्तार हो रहा है इस अवसर पर चुनाव प्रभारी विनोद सुयाल, जिलाध्यक्ष भाजयुमो संजय तोमर विपुल मुसला,दिव्या राणा,शुभम गर्ग, धीरेंद्र पटवाल, आकाश कुमार,नीरज चौहान, विनायक नौटियाल,कपिल शर्मा,गौरव तोमर, सुधांशु तोमर,सारांश डोगरा,सुमित,राहुल, आदि लोगों उपस्थित रहे