आज भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून के जिलाध्यक्ष संजय तोमर की अध्यक्षता में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के निमित हरबर्टपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिला अध्यक्ष भाजयुमो संजय तोमर ने बताया कि एक देश एक चुनाव पर अमल लाने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।खर्चघटाने, सरकारी संसाधनों एवं सुरक्षा बलों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने और प्रभावी नीति नियोजन के लिए हम संसद एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के विचार का समर्थन करते हैं और उसके लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस विषय पर सभी पार्टियों के साथ सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।एक राष्ट्र एक चुनाव की उपयोगिता को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन करेगा। जिसमें
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजयुमो संजय तोमर,सुमित टोंक,राहुल पुंडीर,नीरज चौहान,आदित्य वर्मा,रविकांत राठौर,नरेश कुमार,अनुज रतूड़ी,सारांश डोगरा,सागर ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजयुमो प्रत्येक विधानसभा में करेगा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय के संदर्भ में गोष्ठी
