विकासनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून के जिलाध्यक्ष संजय तोमर की अध्यक्षता में ‘वक्फ सुधार जनजागरण सम्मेलन के निमित हरबर्टपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। जिला अध्यक्ष भाजयुमो संजय तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व आदरणीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा लाया गया वक्फ (संशोधन)विधेयक-2025 सदन से पास होकर महामहिम राष्ट्रपति जी के अनुमोदन के बाद देश भर मे लागू हो गया है।निश्चित रूप से वक्फ की संपत्तियों का सम्यक प्रबंधन सुनिश्चित करेगा। इससे वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता बढ़ेगी और इन संपत्तियों का उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग के हितों का संरक्षण होगा।गरीब,महिलाओ और युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस समेत विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति व अपने निजी स्वार्थो के कारण जनता को भ्रमित करने मे लगे है। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की उपयोगिता को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर वक्फ के संदर्भ में सम्मेलन का आयोजन करेगा।
इस अवसर मंसूर खान,सुमित टोंक,नीरज चौहान, रोहित पाल सुधांशु तोमर,नीरज नौटियाल, जगप्रीत,गौरव रोहिल्ला,गंभीर नेगी, शुभम जोशी, ईश्वर चौहान,आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजयुमो प्रत्येक विधानसभा में करेगा वक्फ सुधार जनजागरण सम्मेलन
