बॉबी शर्मा बने आर्य समाज़ डोईवाला के प्रधान

आर्य समाज डोईवाला के वार्षिक चुनाव वर्ष 2024. 25 मै पर्यवेक्षक सतपाल आनंद व अंतरंग सदस्य आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड की उपस्थिति में दिनांक 21 जुलाई 2024 को संपन्न हुए जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए जिसमें प्रधान पद पर बॉबी शर्मा उप प्रधान सियाराम गिरी. जगपाल सिंह मंत्री पद पर विनोद कुमार उप मंत्री अमित गोयल. लव वर्मा कोषाध्यक्ष पद पर सनी वर्मा सह.कोषाध्यक्ष मुदित सिंगल आर्य वीर दल सौरभ चावला. व मंजूषा वर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका वर्मा लेखा निरीक्षक रविंद्र मोहन बहुगुणा व सहलेखा निरीक्षक नरेंद्र गोयल अंतरंग सदस्य श्री वीरेंद्र सिंह रविंद्र मोहन दीपक आनंद विजय बक्शी भारत वर्मा सुधांशु गर्ग सतपाल आनंद को चुना गया जिला प्रतिनिधि सियाराम गिरी वीरेंद्र सिंह रविंद्र मोहन विनोद कुमार प्रांतीय प्रतिनिधि सियाराम गिरी व सतपाल आनंद को चुना गया इस अवसर पर जिला आर्य समाज धाम वाला वे प्रांत सभा द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई और अपेक्षा की उक्त निर्वाचित कार्यकारिणी समाज हित में बढ़ चड कर कार्य करते हुए आर्य समाज की परंपरा को बनाए रखते हुए अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे