रिश्वतखोरों में नहीं रहा खौफ,कर रहे भ्रष्ट सरकार का अनुसरण-मोर्चा

रिश्वतखोरों में नहीं रहा खौफ,कर रहे भ्रष्ट सरकार का अनुसरण-मोर्चा

रिश्वतखोरी रोक पाने में सरकार नाकाम

पकड़े जा रहे रिश्वतखोर बयां कर रहे सरकार का फर्जी जीरो टॉलरेंश

बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा सरकार में

पकड़ी जा रही छोटी-छोटी मछलियां

मगरमच्छ रूपी नेताओं और अधिकारियों पर क्यों नहीं डाला जा रहा हाथ

विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस प्रकार से विजिलेंस द्वारा रिश्वतखोरों/ भ्रष्टाचारियों को अपने शिकंजे में लिया जा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश का कोई भी विभाग एवं उसके अधिकारी/ कर्मचारी बगैर रिश्वत/ सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं करते |यहां तक कि कोई पत्रावली बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी आगे नहीं बढ़ती | विजिलेंस टीम द्वारा सराहनीय काम किया जा रहा है,लेकिन सरकार के लिए है शर्म की बात है | नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हैं, उसको लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन हकीकत में सरकार की यह सबसे बड़ी असफलता है | कर्मचारी/ अधिकारी सरकार का ही अनुसरण कर रहे हैं |अगर प्रदेश में सब कुछ ईमानदारी से चल रहा होता तो ये रिश्वतखोर क्यों पकड़े जाते ! आलम यह है कि सिर्फ छोटी-छोटी मछलियां ही पकड़ी जा रही हैं,जबकि बड़े-बड़े मगरमच्छ रूपी नेता और अधिकारी सब प्रदेश को लूटने में लगे हैं, लेकिन इन पर हाथ नहीं डाला जा रहा है ,विपरीत इसके सरकार मगरमच्छों का बचाव कर रही है | अगर आंकड़ों की बात करें तो पकड़े गए रिश्वतखोरों/ भ्रष्टाचारियों में यह आंकड़ा न के बराबर है | गौर करने वाली बात यह है कि अधिकांश रिश्वतखोरों को पकड़वाने में जनता दिलचस्पी नहीं लेती कि कौन पचड़े में पड़े |अगर सब लोग इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आगे आयें तो परिणाम चौंकाने वाले होंगे तथा सरकार का फर्जी जीरो टॉलरेंस भी बेनकाब होता | मोर्चा सरकार को आगाह करता है कि पकड़े गए रिश्वतखोरों/ भ्रष्टाचारियों के मामले में अपनी पीठ थपथपाने के बजाय शर्मसार हों | पत्रकार वार्ता में – हाजी असद व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |