गोना नदी पर नहीं बना पुल, कांग्रेस का तहसील में प्रदर्शन

स्थानीय विधायक पर लगाया उपेक्षा का आरोप

कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रमेश चंद आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील में किया प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में गोना नदी पर बनने वाला गोडरिया पुल की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक 8 वर्षों में पुल का निर्माण नहीं कराया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, आने वाले समय में ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। पीसीसी मेंबर संजय जैन ने कहा 12 गांव की लगभग 20,000 जनसंख्या इस पुल के न बनने से प्रभावित हो रही है। स्थानीय विधायक का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सरकार से शीघ्र पुल बनाने की मांग की।

रमेश चंद्र आजाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता आप चुप नहीं बैठेगी। हर स्तर पर इस पुल के लिए आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर जिला अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष रमेश चंद्र आजाद,जिला पंचायत सदस्य धीरज नौटियाल, शहर अध्यक्ष की तेज जायसवाल, सेवादल के जिला अध्यक्ष विजय सूर्यांश, नईम अहमद, यूथ कांग्रेस के आकाश आजाद, मनोज तिवारी, सुदेश बिष्ट, कासिम अली, विजय चौहान, अंकित चौहान, रवि राजपूत, दीपक चौहान, केवल राम आजाद, रईस अहमद, विशाल पुंडीर, विजय राम कुकरेती आदि उपस्थित रहे।