विकासनगर। सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत कक्षा 10 वीं और बारहवीं का रिज़ल्ट घोषित किया गया। ब्राइट एंजल स्कूल ने पछवादून क्षेत्र में अपना परचम लहराया। बारहवीं की छात्रा आस्था राठौड़ ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। दसवीं कक्षा में असद अंसारी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 90 प्रतिशत रहा।निदेशक कर्नल कादिर हुसैन और प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।




