विकासनगर नगर पालिका चुनाव के मध्यनजर बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) ने कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी धीरज बॉबी नौटियाल और सभी वार्ड में कांग्रेस के सभासदों को समर्थन दिया। इस मौके पर रमेश चंद्र ( विकास नगर विधानसभा प्रभारी) ने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार सविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान किया जा रहा है। जिस कारण समाज के लोगों में भाजपा के विरुद्ध भारी जन आक्रोश है। इस मौके पर आदित्य चोपड़ा( शहर अध्यक्ष ),इंद्रपाल वर्मा( कोषाध्यक्ष), बृजेश कुमार( महासचिव), प्रदीप कुमार ( सेक्टर अध्यक्ष ), एडवोकेट सतीश कुमार, एडवोकेट संजय कटारिया, दीनानाथ, गुलाब सिंह, सुखराम ने अपना समर्थन दिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, सरदार अशोक सिंह, हिमकर गुप्ता, अमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
बॉबी नौटियाल को बसपा ने दिया समर्थन
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250121-WA0102-752x440.jpg)