सीडीओ ने बेटे का कराया टीकाकरण, आमजन के लिए बने प्रेरणा

सीडीओ ने बेटे का कराया टीकाकरण, आमजन के लिए बने प्रेरणा

देहरादून, 22 अगस्त।
जिला चिकित्सालय में स्थापित राज्य के पहले सरकारी आधुनिक टीकाकरण केंद्र में आज मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अपने डेढ़ माह के बेटे का टीकाकरण कराकर एक मिसाल पेश की।

सीडीओ ने पंजीकरण रजिस्टर का अवलोकन करते हुए प्रतिदिन होने वाले टीकाकरण की जानकारी भी ली। उनका यह कदम जनमानस को जागरूक करने और केंद्र की सेवाओं पर विश्वास बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

गौरतलब है कि यह आधुनिक टीकाकरण केंद्र सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक निःशुल्क सेवाएँ उपलब्ध कराता है। यहाँ बच्चों के खेलने की व्यवस्था, निगरानी कक्ष और आधुनिक सुविधाएँ मौजूद हैं। प्रतिदिन 40 से 50 बच्चों का टीकाकरण यहाँ किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चों का समय पर टीकाकरण उनकी सेहत और सुरक्षित भविष्य के लिए अनिवार्य है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे बिना किसी झिझक के अपने बच्चों को निर्धारित समय पर टीकाकरण अवश्य कराएँ।