एक पेड़ माँ के नाम  सीडीओ ने रोपा एक लाख पौधा

एक पेड़ माँ के नाम  सीडीओ ने रोपा एक लाख पौधा

देहरादून, 27 अगस्त 2025 (उत्तराखंड बोल रहा है)
देहरादून के नारी निकेतन और बाल गृह परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने “पर्वतीय मैदानी एकता समिति” के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत एक लाखवाँ पौधा रोपित किया।

इस अवसर पर समिति की सचिव लक्ष्मी अग्रवाल, पर्यावरणविद एवं सहायक नगर आयुक्त वी.के. चौहान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, समिति पदाधिकारी और नारी निकेतन की महिलाएँ मौजूद रहीं। सभी ने फलदार पौधे लगाकर हरित उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया।

सीडीओ अभिनव शाह ने कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में देहरादूनवासी वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सहयोग ही हरित दून का आधार है और इस दिशा में समिति की सक्रिय भूमिका सराहनीय है।

समिति की सचिव लक्ष्मी अग्रवाल, जिन्हें “टी वूमेन” के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि बीते एक माह में उनके सहयोगियों ने ग्रामीण क्षेत्रों और कॉलोनियों में जाकर प्रतिदिन हजारों पौधों का रोपण किया तथा लोगों को वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई। एक लाख पौधों का लक्ष्य प्राप्त करना इस अभियान की बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि यह मुहिम यहीं नहीं रुकेगी बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी वृक्षारोपण और लोककल्याण के कार्यक्रम जारी रहेंगे, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचे।