जिला पंचायत देहरादून में कांग्रेस की जीत पर विकासनगर में जश्न
विकासनगर, 14 अगस्त —
जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के बाद विकासनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तिलक भवन से शुरू हुआ यह जश्न पार्टी गली तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया और बम-पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया।
कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनने की मजबूत नींव है। नारेबाजी और आतिशबाज़ी के बीच माहौल पूरी तरह जश्नमय हो गया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव विकास शर्मा, आईटी सेल के सचिव रिंकू कनौजिया, सभासद एडवोकेट भारत कालरा, सभासद जावेद खान, आकाशदीप, सुबोध वर्मा, रवि प्रकाश, संयम जैन, क्षितिज वर्मा, सुमन लता, एडवोकेट साजिद भाई, दुलीचंद, हरिओम कोहली, योगेश सैनी, आदिवासी विनोद गुप्ता (पूर्व सभासद), मनजीत चावला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।