ब्राइट एंजल्स स्कूल में आज़ादी का जश्न — देशभक्ति रंग में रंगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
विकासनगर, देहरादून — जीवनगढ़ स्थित ब्राइट एंजल्स स्कूल का प्रांगण शुक्रवार को देशभक्ति के उल्लास से गूंज उठा, जब 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राणा आलमस द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई, जिसमें पूरे विद्यालय परिवार ने एक साथ स्वर मिलाया।

इस अवसर पर 29 बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने राष्ट्रध्वज को सलामी देकर वीरता और अनुशासन का परिचय दिया। विद्यालय के छात्रों ने भावपूर्ण भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान की प्रेरक गाथाएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती राणा आलमस ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें आज़ादी दिलाई है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि उनके सपनों के भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।”

समारोह में रवींद्र तुल बसारिया, खुशीराम जोशी, संजीव सिंह, गौरव चौधरी, शिवानी राठौर, संगीता सैनी, दिव्या अग्रवाल, डॉ. बिना अरोड़ा, लतिका मल्होत्रा, प्रदीप, विनय गुप्ता, विनोद रावत, प्रशांत गुप्ता, अलाउद्दीन अहमद, प्रीति नेगी, तिस्सुम खान, राधा जैन, अनुव्रिया, सोनी राणा, शिल्पा अग्रवाल, श्रुति बिंदिया सेठी, एकता रावत, तनिशा रानी सहित अनेक शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।

देशभक्ति गीतों, जोशीले नारों और उत्साह से भरे इस आयोजन ने सभी के दिलों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को और प्रबल कर दिया।