सेपियंस स्कूल विकासनगर में शनिवार को “मधुरम” विषय पर “क्रिसमस दिवस” एवं “नववर्ष समारोह” बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी सरस्वती के चरणों में मुख्य अतिथि “डॉ० हेमचंद सकलानी” प्रसिद्ध लेखक एवं साहित्यकार, सुबोध गोयल (स्वच्छ भारत अभियान एवं जल संग्रह के राष्ट्रीय प्रशिक्षक) , मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष विपुल जैन, युवा कल्याण कार्यक्रम के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी, विद्यालय अध्यक्षा इंदिरा रानी, विद्यालय प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा, रिकेश शर्मा, प्रधानाचार्य आलोक विरमानी, हर्बटपुर प्रधानाचार्या रश्मि गोयल उप प्रधानाचार्या बिंदेश्वरी डॉड ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। मिले-जुले गानों, क्रिसमस तथा पंजाबी गीत पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 4 के छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी तथा यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बड़ा ही मनमोहक नाच प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुतियों ने सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह के बीच में प्रधानाचार्य आलोक विरमानी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। जिसमें वर्ष 2021 की उपलब्धियों को अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया गया।
सेपियंस में आयोजित किया गया क्रिसमस एवं नव वर्ष समारोह
