विकासनगर में निकाली गई स्वच्छता रैली
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पालिका परिषद विकासनगर द्वारा मंडी चौक से डाकपत्थर चौक तक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जन जागरूकता रैली के शुभारंभ अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

जन जागरूकता रैली का संचालन स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुरेश रावत ने किया।

रैली में जसविंदर सिंह बिट्टू ब्लॉक प्रमुख, शांति जुवांठा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष, बद्री प्रसाद भट्ट अधिशासी अधिकारी, संजय गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष, भारत कालरा कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल, अखिल गोयल, नीरज थापा, मेघ श्याम शर्मा, राजकुमार जैन रोटरी क्लब,श्री पंचमुखी सेवा समिति के आशीष, वीरेंद्र सिंह, मोहित पाठक कर अधीक्षक, जगदीश लाल, नवनीत गुप्ता, पवन कुमार, विनोद कुमार डिमरी, सुनील कुमार, अनिल गुप्ता, सोनू कुमार, संजय कुमार, सचिन कुमार, जगमोहन रावत, रविकांत समेत विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल रहे।