पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने किया यात्रा का शुभारंभ
चकराता से समाल्टा तक निकाली गई पद यात्रा
कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चकराता (Chakrata) से समाल्टा तक भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा निकाली। यात्रा (Yatra) का शुभारंभ पूर्व नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने किया। चकराता बाजार से शुरू हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
जनसभा में प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश के तिरंगे को हमेशा नमन किया है। सत्ता में बैठे लोग आज तिरंगे की बात कर रहे है, जबकि R.S.S के मुख्यालय पर आज तक तिरंगा नही फैराया गया है। जनता महंगाई से त्रस्त है लेकिन वित्तमंत्री सदन में जुमलेबाजी कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जून माह से उत्तराखंड को G.S.T की ₹05 हजार करोड़ की क्षतिपूर्ति देने की बात कही लेकिन अगस्त तक भी वह क्षतिपूर्ति नही पहुँची। जीएसटी के अधिकारी छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे है लेकिन सरकार मौन है। रसोई गैस डीजल पेट्रोल के दाम चरम पर है लेकिन सरकार कह रही है महंगाई नहीं है। कांग्रेस केंद्र सरकार के दबाव में झुकने वाली नहीं है।
यहां निकाली गई यात्रा
यात्रा शहीद चौक चकराता से प्रारम्भ होकर चिरमिरी, लाँगा पोखरी, नवीन चकराता (पुरोड़ी), मागटी, इछला, फ़टेऊ, पाटा होते हुए चालदा महाराज प्रांगण समाल्टा में पहुंची। जहां करीब पांच बजे देव दर्शन कर यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर पछवादून जिला अध्यक्ष संजय किशोर, ब्लॉक अध्यक्ष चकराता अमर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कालसी अजय नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जैन, पूर्व उपाध्यक्ष कैंट पंकज जैन, कालसी के कार्यकारी अध्यक्ष उमादत्त जौशी, चन्दन रावत, पूर्व सभासद नैन सिह राणा, कमल रावत, ममता चाँदना, अनिता निराला, सरदार सिंह, अभिषेक सिह, प्रदीप तोमर, ज्येष्ठ प्रमुख विकास खण्ड चकराता विजयपाल सिंह, कनिष्ठ प्रमुख शमशेर सिंह, दिनेश चाँदना, नरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।