गड्ढों में तब्दील डाकपत्थर रोड: जन संघर्ष मोर्चा का फूटा आक्रोश, विभाग और प्रशासन को घेरा

विकासनगर, 1 अगस्त।
डाकपत्थर रोड की जर्जर हालत और जानलेवा गड्ढों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर जन संघर्ष मोर्चा मुखर हो गया है। मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने अपनी टीम के साथ सड़क का निरीक्षण कर विभागीय उदासीनता पर कड़ी नाराजगी जताई।

नेगी ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि “क्या इन गड्ढों को भरने के लिए विभाग को नाबार्ड या आईएमएफ से आर्थिक सहायता लेनी पड़ेगी?” उन्होंने कहा कि खराब सड़क की वजह से कई वाहन पलट चुके हैं और आमजन घायल हो चुके हैं, बावजूद इसके विभाग और प्रशासन मूक दर्शक बने बैठे हैं।

“प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका में”
नेगी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है मानो विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है और प्रशासन भी धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो मोर्चा “ईंट से ईंट बजा देगा” और जनता की आवाज को सड़कों पर लाकर जोरदार आंदोलन छेड़ेगा।

वरिष्ठ अभियंताओं से वार्ता
निरीक्षण के दौरान मोर्चा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री शर्मा और अधिशासी अभियंता श्री करनवाल से फोन पर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र मरम्मत कार्य करने का आश्वासन दिया।

बरसात में भी नहीं हो रहा वैकल्पिक उपचार
नेगी ने विभाग को फटकारते हुए कहा कि बरसात के इस मौसम में कम से कम वैकल्पिक उपचार से सड़क का समतलीकरण किया जाना चाहिए ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ न हो।

मोर्चा टीम भी रही मौजूद
निरीक्षण के दौरान मोर्चा के सदस्य विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, प्रवीण शर्मा पिन्नी, विनोद जैन, भीम सिंह बिष्ट, अमित जैन, अतुल हांडा, अश्वनी कुमार, यूनुस, प्रमोद शर्मा, नरेंद्र तोमर, नाजिर, सुमेर चंद, नाहिद, जसवीर, भगत सिंह, सोनू आदि मौजूद रहे।

— उत्तराखंड बोल रहा है