गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र देहरादून ने जीता फाइनल मुकाबलागोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज, गढ़ी कैंट | 4 जुलाई 2025

आज गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज, गढ़ी कैंट में भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें छात्रों का उत्साह देखने लायक था।

पहला सेमीफाइनल महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर और राजकीय इंटर कॉलेज बरवाला के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

दूसरे सेमीफाइनल में नगर क्षेत्र देहरादून और रायपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। नगर क्षेत्र देहरादून की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4-1 से बाजी मारी और फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबला नगर क्षेत्र देहरादून और महर्षि अरविंद घोष इंटर कॉलेज डाकपत्थर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अंततः नगर क्षेत्र देहरादून की टीम ने 4-3 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के दौरान मुख्य निर्णायक मंडल में श्री मोहन खान, शैलेंद्र कुमार, सिमुल चंद्र, अशोक गंगोला, शमीम सिद्दीकी, प्रमोद रावत, श्रीमती संतोष राय, कुंवर सिंह राय, सी.पी. डंडरियाल, रोहित नेगी, धनंजय गिरधारियाल, अजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह प्रतियोगिता छात्रों के खेल कौशल को निखारने और खेल भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई। आयोजकों व निर्णायकों ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।