देहरादून युवा सेना की कार्यकारिणी भंग, जल्द बनेगी नई टीम —

देहरादून युवा सेना की कार्यकारिणी भंग, जल्द बनेगी नई टीम —

प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी

देहरादून, 12 अक्टूबर  (उत्तराखंड बोल रहा है)
युवा सेना उत्तराखंड ने संगठनात्मक पुनर्गठन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए देहरादून जिले की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिया है।

इस दौरान देहरादून जिला अध्यक्ष रवि गैरोला ने अपनी पारिवारिक एवं व्यावसायिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देते हुए संगठन से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया। उन्होंने यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी को अवगत कराया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने कहा कि —

“किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे पहले उसका परिवार और कारोबार ही सर्वोपरि होता है। संगठन हमेशा अपने प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ खड़ा है।”


उन्होंने आगे कहा कि जब भी रवि गैरोला को लगे कि वे पुनः संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार हैं, तो उन्हें पूरे सम्मान के साथ संगठन में नई भूमिका दी जाएगी।

सागर रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि —

“देहरादून जिले की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया जाता है।”
नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र घोषित किया जाएगा।


युवा सेना ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते रहने की अपील की है।

जय उत्तराखंड | जय शिवसेना | जय युवा सेना | जय भारत