देहरादून के चौराहे बने भव्य शो-केस, यातायात और संस्कृति दोनों को मिला नया रूप
देहरादून। . मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल की सक्रिय पहल पर राजधानी के प्रमुख चौराहों का कायाकल्प हो रहा है। मात्र तीन माह में कुठालगेट, साई मंदिर, दिलाराम चौक और घंटाघर क्षेत्र में चौड़ीकरण, अतिरिक्त स्लिप रोड निर्माण और पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
इन कार्यों का उद्देश्य केवल यातायात सुगमता नहीं, बल्कि जनसुरक्षा और पारंपरिक लोक संस्कृति को भी सजीव रूप में प्रस्तुत करना है। कुठालगेट और साई मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी दो अतिरिक्त मोटरेबल स्लिप रोड बनाई गई हैं, जिससे ट्रैफिक दबाव कम होगा। साथ ही, गढ़वाल-कुमाऊं की सांस्कृतिक झलक दिखाने वाले डिजाइनों, मूर्तियों और कलाकृतियों से चौराहों को सुसज्जित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्प्रिंग पोस्ट लगाने और शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे। स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ रुपये की धनराशि में यह विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें अगले तीन साल तक रखरखाव भी शामिल है।
इसके अलावा, शहर के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई हैं और पांच वर्षों में पहली बार सीसीटीवी कैमरों का इंटीग्रेशन कर उनकी मॉनिटरिंग शुरू की गई है। इस पहल से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि आने वाले पर्यटक भी देहरादून की सांस्कृतिक विरासत और राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों से रूबरू हो सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी भी मौजूद रहे।
