मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर रोपा पौधा
सोमवार को ढकरानी स्थित जामिया दारुल उलूम रमजानिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन मुफ़्ती शमून कासमी ने शिरकत की। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्मदिन पर अमरुद का पौधा रोपा। जामिया दारुल उकूम रमजानिया के प्रबंधक हाज़ी अब्दुल कादिर व पछवादून मदरसा प्रबंधकों के द्वारा चेयरमैन मुफ़्ती शमून कासमी का फूल मालाओं और बुके द्वारा स्वागत किया गया। मदरसे के बच्चों से चेयरमैन ने सामान्य ज्ञान व शिक्षा संबंधित चर्चा की। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की गयी।
चेयरमैन शमून कासमी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे बच्चों तथा मदरसा प्रबंधकों को जानकारी दी। सभी को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हमेशा मुस्लिमों के पक्ष मे खड़ी है, सरकार चाहती है, कि मदरसे मे पढ़ने वाले बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अधिकारी तथा अन्य पदों पर जाए। शमून कासमी द्वारा मदरसों की समकक्षता व मान्यता को लेकर भी प्रबंधकों को आश्वास्त किया कि जल्दी ही मान्यता संबंधी मुद्दे भी सुलझा लिए जाएंगे। समाजसेवी अय्यूब हसन के द्वारा चेयरमैन शमून कासमी को क्षेत्र के मदरसों की समस्या से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन कारी मोहम्मद आबिद के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे मदरसा शिक्षा संघ अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, मौलाना बुरहान, मौलाना मासूम, कारी अकरम,डॉ ताहिर,तहसीलदार विकासनगर, क्षेत्रीय लेखपाल मीनाक्षी कठेत, राजेश कुमार,सुब्हान, कारी अब्दुल कय्यूम, मौलाना रिहान गनी,मौलाना ज़ीशान आदि उपस्थित रहे।