सीएम घोषणाओं पर डीएम सविन बंसल का सख्त रूख

सीएम घोषणाओं पर डीएम सविन बंसल का सख्त रूख

— “लापरवाही हरगिज़ बर्दाश्त नहीं, समयबद्ध प्रगति ही स्वीकार”

देहरादून, (उत्तराखंड बोल रहा है) 10 दिसंबर 2025। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार गहन समीक्षा की और सभी विभागों को कड़े निर्देश जारी किए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएँ जनता से किए गए वादे हैं, जिनकी पूर्ति में देरी, तर्क-वितर्क या किसी भी स्तर की ढील बिल्कुल स्वीकार नहीं की जाएगी।

धीमी प्रगति पर डीएम की नाराज़गी – “कार्य में सुस्ती बर्दाश्त नहीं”

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की प्रस्तुतियों का अवलोकन करते हुए डीएम ने कई घोषणाओं पर धीमी रफ्तार और फाइलों के उलझाव पर असंतोष जताया।
उन्होंने साफ़ कहा—
“CM घोषणाएँ प्राथमिकता वर्ग हैं, इन पर विभागों की उदासीनता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं। सभी अधिकारी तुरंत पोर्टल पर अद्यतन प्रगति अपलोड करें।”

भूमि बाधाओं पर सख्त निर्देश – “समस्या नहीं, समाधान चाहिए”

आवास, एमडीडीए, नगर निगम, खेल, युवा कल्याण आदि विभागों में भूमि चयन के कारण रुकी घोषणाओं पर डीएम ने कहा कि संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय कर तुरंत भूमि बाधाओं को दूर किया जाए।
जिन घोषणाओं को अन्य विभागों को ट्रांसफर किया जाना है, उनकी फाइलें तत्काल तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए।

शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों पर भी तीखा संदेश

डीएम बंसल ने कहा कि सिर्फ़ प्रस्ताव भेजना काफी नहीं है, बल्कि विभागों को उन्हें उच्च स्तर पर प्रभावी रूप से फॉलो-अप करना होगा, ताकि अनुमोदन और स्वीकृतियां समय पर मिल सकें।
उन्होंने चेताया कि जो घोषणाएं किसी कारणवश संभव नहीं हैं, उन्हें स्पष्ट रिपोर्ट के साथ विलोपित कराने की प्रक्रिया भी शीघ्र अपनाई जाए।

जिला स्तरीय कार्यों में तेजी – “टेंडर प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाए”

निर्माण कार्यों को तेज गति देने के लिए डीएम ने निर्देश दिया कि—

आंगणन का गठन कर लिया जाए

टेंडर प्रक्रियाओं में अनावश्यक देरी न हो

स्वीकृत योजनाओं को तेजी से धरातल पर लाया जाए


उन्होंने सख्त कहा कि जिला स्तर पर देरी करने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

491 घोषणाओं में से 305 पूरी, 107 पर कार्य जारी

बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार—

कुल घोषणाएँ (2021–2025): 491

पूर्ण: 305

कार्य प्रगति पर: 107

शासन/विभागीय कार्रवाई गतिमान: 76

मर्ज: 03


विभागवार गतिमान घोषणाएँ:

लोक निर्माण—10

आवास—05

पेयजल—07

शहरी विकास—12

समाज कल्याण—10

विद्यालयी शिक्षा—09

वन—04

पर्यटन—06

युवा कल्याण—04

पंचायती राज—03

बाल विकास—02


जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता – डीएम की दो-टूक

डीएम बंसल ने जोर देते हुए कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए समयबद्ध, पारदर्शी और परिणाम-उन्मुख कार्यप्रणाली अपनाना अनिवार्य है।

बैठक में सीडीओ अभिनव शाह, सीएमओ डॉ. एम.के. शर्मा, सीईओ वी.के. ढौडियाल, डीडीओ सुनील कुमार, डीएसटीओ एस.के. गिरी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।