डीएम सोनिका का जनता दरबार, सुनी शिकायतें; संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। बीते कुछ दिनों से चारधाम यात्रियों की व्यवस्थाओं को लेकर व्यस्त जिलाधिकारी सोनिका ने आज ऋषिपर्णा सभागार में जन समस्याएं सुनी, इस दौरान उन्हें 84 शिकायतें मिली, जिसमें आपसी विवाद, मुआवजा राशि दिलवाने, भूमि सीमांकन, जौलीग्रांट में सील भूमि पर निर्माण करने, ननूरखेड़ा में सफाई कार्य न होने जैसे शिकायतें थी। इसके अलावा पर्यटन, एमडीडीए, विद्युत, नगर निगम से जुड़े विभागों से संबंधित शिकायतें भी मिली हैं।

संबंधित विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश
जनसमस्याओं को सुनने के दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने सभी उप जिलाधिकारियों और नगर निगम, नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया, जिसमें सरकारी भूमि पर तत्काल अवैध कब्जे हटाते हुए संबंधित कार्रवाई करने को कहा है। वहीं पेयजल एवं विद्युत सम्बन्धित शिकायतों पर जल संस्थान, पेयजल निगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पेयजल समस्याओं के निस्तारण हेतु 03 कन्ट्रोलरूम संचालित है, कन्ट्रोल रूम सहित अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटिरिंग की जा रही है।

नालों की सफाई के भी दिए निर्देश
शिकायतों को सुनने के दौरान जिलाधिकारी ने नालों की सफाई पर नगर निगम के अधिकारियों से समस्या के समाधान करने को कहा है। साथ ही डेंगू के खतरे को देखते हुए दवाई का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं रामजी शरण शर्मा, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार , उपजिलाधिकारी सदर हरगिरी, उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, अधि0अभि0 विद्युत राकेश कुमार सहित एमडीडीए, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।