अपना कार्य ईमानदारी से करना ही सच्ची राष्ट्र भक्ति: रघुनाथ सिंह नेगी

द एनफील्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अपना कार्य ईमानदारी से करना ही सच्ची राष्ट्र भक्ति, यह बात द एनफील्ड स्कूल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

दीप प्रज्ज्वलित कर देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कक्षा एक व दो के छात्र छात्राओं द्वारा ‘ये देश है वीर जवानों का’ देशभक्ति गीत, कक्षा 6 व 7 के छात्र-छात्राओं द्वारा ओ देश मेरे’, ‘जय जय कारा’, कक्षा 3 व 5 के छात्र- छात्राओं द्वारा जयतु – जयतु भारतं पर सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार हेमचंद सकलानी, उत्तराखंड बोल रहा है के संपादक भूपेंद्र सिंह नेगी शामिल हुए।

विद्यालय में सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय की और से उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एव नगद पुरुस्कार राशि प्रदान की गयी। मुख्य अतिथि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्वतंत्रता के लिए किये गए संघर्षों के बारे में बताया। प्रधानाचार्य ओपी चुग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि अभी भी हमें आतंकवाद, नशा, बुरी आदतें आदि से स्वतंत्रता प्राप्त करनी है। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया।