विकासनगर। डॉ. सैनी ने पुलिस महानिदेशक को भेंट की अंग्रेजी कविता एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ रवीन्द्र कुमार सैनी ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के व्यक्तित्व और कृतित्व के ऊपर अंग्रेजी में उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से कविता लिखकर भेंट की। पुलिस महानिदेशक ने कविता को अद्भुत बताते हुए डा. सैनी की कविता लेखन की सराहना की तथा डॉ. सैनी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग करना चाहिए। डॉ. रवीन्द्र कुमार सैनी ने कविता के माध्यम से पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ की चारित्रिक विशेषताओं, उनकी विनम्रता, उनकी सरलता, उनकी सौम्यता, सादगी का वर्णन किया है । डा. सैनी ने पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया कि इस विचित्र शैली में उन्होंने भारत की विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, खेल,गीत सँगीत क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने वाली 101 महान हस्तियां के व्यक्तित्व और कृतित्व के ऊपर कविताएं लिखी हैं जिनको एक पुस्तक का रूप दिया जा रहा है। पुस्तक इसी अप्रैल माह तक प्रकाशित हो जाएगी। पुलिस महानिदेशक ने डॉ. सैनी को कहा है कि वह भी उनके द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में यथासंभव योगदान देंगे और किसी दिन विद्यालय में आकर वह उनके इस अभियान में शामिल होकर छात्र छात्राओं को संबोधित भी करेंगे। पुलिस महानिदेशक ने डॉ. सैनी को कहा कि उन्हें सेवानिवृत्ति के पश्चात भी सामाजिक कार्यों में, लेखन क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपना योगदान देना चाहिए। डा.सैनी ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के साथ अपनी भेंट को महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय बताया।
डॉ. सैनी ने पुलिस महानिदेशक को भेंट की अंग्रेजी में लिखी कविता
