धूमधाम से मनाया गया द्रोणा पब्लिक हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी

विकासनगर। द्रोणा पब्लिक हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने महिला उत्पीड़न पर आधारित नाटक का मंचन कर खूब वाहवाही लूटी। छात्र छात्राओं ने गढ़वाली कुमाऊनी, जौनसारी, पंजाबी संस्कृति की खूब वाहवाही लूटी। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री और जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी शामिल हुए।

दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में नेगी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत की जरूरत है ,क्योंकि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है एवं आने वाले समय में जब सरकारी नौकरियों का कोटा लगभग खत्म सा हो जाएगा तब सिर्फ प्राइवेट सेक्टर एवं स्वरोजगार ही रोजगार की दिशा में कारगर साबित होगा, ऐसे में युवाओं को पठन-पाठन के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान देना होगा | 

यातायात के नियमों का पालन करना व करवाना सभी छात्र-छात्राओं का दायित्व है, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके |                       नेगी ने कहा कि प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज विद्यालय ग्रामीण परिवेश एवं कम आर्थिक संसाधनों के बावजूद लगभग 900 छात्र- छात्रों की संख्या छूने को है।

प्रधानाचार्य राजपाल बिष्ट ने बताया कि विद्यालय को लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं तथा विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो जाएगा |  विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की एवं छात्र-छात्राओं से अनुशासन एवं कड़ी मेहनत के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने का मंत्र दिया | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम ने समां बांधा|