भाजपा (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर (Naveen Thakur) जी ने बुधवार को विकासनगर में प्रेसवार्ता करते हुए कहा की प्रदेश व देश भर में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत har ghar tiranga campaign आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आह्वान पर har ghar tiranga campaign को लेकर पूरे देश में भारी उत्साह देखा जा रह है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी इस कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हैं और हर स्तर पर इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर खुद नजर रख रहे हैं।
वहीं भाजपा संगठन भी har ghar tiranga abhiyan सहित अमृत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के तहत सभी व्यवस्थाएँ बनाने में जुटा है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान के लिये सुगम से लेकर दुर्गम तक इस आयोजन को सफल बनाने में प्रयासरत है।
har ghar tiranga अभियान पूरे देश को गौरवान्वित कर रहा है खासकर युवाओं में बच्चों में जोश भरने का कार्य कर रहा है। सरकारी गैर सरकारी विभाग, संस्थान, स्कूल कॉलेज, संगठन, व्यक्ति विशेष आदि “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम मना रहे हैं लेकिन सभी को इस दौरान आवश्यक तौर पर यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि तिरंगे के सम्मान पर कोई आंच न आए।
तिरंगा जमीन पर या इधर-उधर ना गिरने पाए। छतों पर या अन्य जगहों पर नियमों के तहत देखभाल कर ही तिरंगा लगाया जाये। ध्यान दें कि सरकारी मानकों के तहत ही हम अपने राष्ट्र ध्वज का उपयोग करें।
इस दौरान जिला महामंत्री अरूण मित्तल, मंडल अध्यक्ष शहर गौरव चावला, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण अनुज गुलेरिया, जिला उपाध्यक्ष अमित डबराल, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रचिता ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।