विकासनगर। संस्कार भारती द्वारा समस्त उत्तराखंड प्रदेश में भरत मुनि जयंती के अवसर पर “भरत मुनि स्मृति सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत संस्कार भारती द्वारा कार्यशाला एवं नाट्य का आयोजन ‘रेनबो चिल्ड्रनस एकेडमी’ बड़वाला में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चंदन शास्त्री जी (आर्य समाज मंदिर, विकासनगर) और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप जलाने एवं ध्येय गीत से किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने ‘भगवदज्जूकम’ और ‘द बियर’ नाटकों का मंचन किया, जिनमें समाज को जागरूक करने एवं संस्कारों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती मंचीय कला टोली सदस्य श्री अनुराग वर्मा जी और प्रांतीय सह मंत्री श्री निशांत पंवार जी ने किया। इस आयोजन में पंचम वेद, संस्कार भारती जिला इकाई देहरादून, भारतेंदु नाट्य अकादमी, हिमालयन यूनिवर्सिटी जैसे संस्थाओं के कलाकारों ने नाट्य की प्रस्तुतियां दीं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्य समाज मंदिर के श्री चंदन शास्त्री जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से नगर कार्यवाह श्री दिनेश चौहान, संस्कार भारती उत्तराखंड प्रांत के सह-महामंत्री निशांत पवार, संस्कार भारती के श्री अनुराग वर्मा जी (प्रांतीय नाट्य विद्या प्रमुख), आचार्य आशीष शर्मा जी (जिला अध्यक्ष), सुश्री मानवी नौटियाल जी (नाट्य विधा प्रमुख), रेनबो चिल्ड्रन्स अकादमी विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती सुमन पवार जी, प्रधानाचार्य श्रीमती आरती पवार जी, संस्कार भारती सहित कलाकार यशस्वी, वैष्णवी, प्रियंका, ध्रुव गुप्ता, वैभव, कुणाल, स्कंद रावत, और विशाला ने नाटक में शानदार प्रस्तुतियां दीं।
यह आयोजन नाट्य कला के माध्यम से समाज में जन जागृति एवं संस्कार जागृति के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।