हरिपुर–क्वानू–मीनस–हटाल मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की कवायद तेज
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने गडकरी व टम्टा से की मुलाकात, जल्द मिल सकती है स्वीकृति
नई दिल्ली/देहरादून। चकराता विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से उठ रही हरिपुर–क्वानू–मीनस–हटाल मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य मंत्री अजय टम्टा से मुलाकात कर इस प्रस्ताव पर चर्चा की। नौटियाल ने मंत्रियों को बताया कि यह मार्ग न केवल चकराता क्षेत्र की जीवनरेखा है बल्कि सामरिक दृष्टि से भी बेहद अहम है।
उन्होंने कहा कि सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने से क्षेत्र की जनता को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, पर्यटन को नई उड़ान और आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी।
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अब क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची में शामिल होकर चकराता क्षेत्र के विकास का नया अध्याय लिखेगा।