आपदा के बाद भी अटूट रही श्रद्धा: टपकेश्वर महादेव मंदिर फिर से भक्तों के लिए खुला

आपदा के बाद भी अटूट रही श्रद्धा: टपकेश्वर महादेव मंदिर फिर से भक्तों के लिए खुला

देहरादून।, (उत्तराखंड बोल रहा है)
तमसा नदी का जलस्तर मंगलवार सुबह अचानक बढ़ने से बाबा टपकेश्वर महादेव मंदिर में तबाही का दृश्य देखने को मिला। पुल तक डूब गया और मंदिर में स्थापित शिवजी की मूर्ति तक बह गई। चारों ओर मलबा और कूड़े का अंबार लग गया था, यहां तक कि शिवलिंग के पास कई फुट तक मलवा जमा हो गया।

लेकिन इस आपदा के बीच भी शिवभक्तों की आस्था और सेवा भावना डगमगाई नहीं। मंगलवार को ही सेवा दल और शिवभक्तों ने मंदिर की सफाई और सेवा कार्य शुरू कर दिया। गुरुवार तक लगातार सफाई, पेड़ और बोल्डर हटाने का कार्य जारी रहा।

गर्भगृह और देवी-देवताओं की मूर्तियां सुरक्षित रहीं। सफाई पूरी होने के बाद मंगलवार को ही बाबा की आरती संपन्न कराई गई। सोमवार रात से बंद रहे कपाट बुधवार को महंत 108 श्री किशन गिरी जी महाराज एवं दिगम्बर भरत गिरी जी महाराज के आदेश पर श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु फिर से खोल दिए गए।

इस प्रकार आपदा के बाद भी बाबा टपकेश्वर महादेव के भक्तों की अटूट भक्ति और सेवा भाव ने मंदिर को पुनः अपने सुंदर स्वरूप में लौटा दिया।