ग्राम कुंजा ग्रांट- कुंजा- कुल्हाल- मटक माजरी एवं आसपास के किसानों को सिंचाई समस्या से निजात दिलाने पर जन संघर्ष जन मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी एवं मोर्चा महासचिव आकाश पंवार का वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी मोहम्मद आरिफ एवं क्षेत्र के किसानों ने फूल मालाओं से स्वागत किया | नेगी ने कहा कि सिंचाई (नलकूप) विभाग द्वारा प्रत्येक ट्यूबवेल पर मोटर फुंक जाने की संभावना से एसपीपी (सिंगल फेस प्रीवेंटर) स्थापित की गई थी, जिसमें 360 एवं इससे अधिक वोल्ट आने पर ही ट्यूबवेल्स काम करते थे, जिस पर नलकूप एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों का मौके पर निरीक्षण करवाकर हल निकाला गया| नेगी ने कहा कि लो- वोल्टेज की समस्या हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मेदिनीपुर, बुलाकी वाला, तिपरपुर ,हसनपुर, जाटोवाला आदि नलकूपों पर वोल्टेज का परीक्षण किया गया | मोर्चा हर वक्त किसानों की समस्या में उनके साथ खड़ा है | ग्रामीणों में -मोहम्मद इदरीश, इमरान उप प्रधान, उस्मान उप प्रधान,नूर आलम, राकिब, नसीम, मुंतज़िर, इसरार ,सुरेश कुमार ,राम प्रकाश,साबिर, रिजवान, फूल सिंह, सत्तर, हुसैन, इरशाद गफ्फार आदि शामिल थे |