सहसपुर बाजार में दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

सहसपुर में बाजार में प्रातः लगभग 6:30 बजे जूते चप्पल, प्लास्टिक के सामान की दुकान में आग लग गई। समय रहते सहसपुर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो। दुकान चलाने वाले राजेंद्र प्रसाद मुजफ्फरनगर के रहने वाला हैं। यहां पर उन्होंने दुकान और मकान किराए पर ले रखा है। सहसपुर के पूर्व प्रधान सुंदर थापा और व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने पीड़ित दुकानदार के लिए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।