अध्यक्ष – वन पंचायत सलाहकार परिषद नामित होने पूर्व विधायक का किया अभिनंदन

उत्तराखंड सरकार द्वारा “अध्यक्ष – वन पंचायत सलाहकार परिषद” नामित होने के उपरांत आज विकासनगर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार से उनके आवास पर भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित की।। मुलाकात करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमचंद जैन, प्रदीप सोनी, टीकाराम डोभाल, अनिल जैन, अरुण मित्तल, धीरेन्द्र पटवाल, दिनेश सेठी,विपुल मुसला,संजय मित्तल दिनेश सोनी, संजय तोमर आदि।