रोटरी दून विकास व कोहली डेंटल क्लीनिक के सहयोग से फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन

रोटरी दून विकास की ओर व कोहली डेंटल क्लीनिक के सहयोग से फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन कोहली डेंटल क्लिनिक पर किया गया। जिसमें लगभग 80 मरीजों ने अपने दांतों की जांच कराई। उसमें होने वाली दिक्कत तकलीफों के बारे में डॉक्टर कोहली ने उनको जानकारी दी। डॉ. हेमांग कोहली व डॉ. पारुल कोहली ने मरीजों की जांच की। कैंप का शुभारंभ डॉ. रोटेरियन वीरेंद्र चौहान, रोटेरियन सुरेश रावत ,क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अमित सोनी ,रोटेरियन अनिल जैन, अरुण मित्तल ,मयंक जैन, दीपक मित्तल, राजेश अग्रवाल, सतीश जयसवाल ,संजीव राणा, कुलदीप कोहली ने किया। इस मौके पर उपस्थित क्लब रोटरी दून विकास के अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि भविष्य में भी जन कल्याण के लिए इसी प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा।