यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 312वीं रैंक
UPSC (Civil services) की परीक्षा में 312 Rank प्राप्त करने वाली गढ़वाल की होनहार बेटी अंजू भट्ट पुत्री किशोरी लाल भट्ट के निवास स्थान बरोटीवाला विकासनगर में जा कर पछवादून गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन नेगी एवं अन्य पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद कोठियाल, नीरज ठाकुर, जीवन सिंह सजवान, राजेश नौटियाल, अजय जुयाल एवं अंकित जोशी द्वारा अंजू भट्ट को उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर सम्मानित किया। कहा सभा को गढ़वाल की इस होनहार बेटी पर गर्व है।