दशहरा उत्सव पर सन रेज़ इंटरनेशनल स्कूल में रामायण का भव्य मंचन

विकासनगर: सन रेज़ इंटरनेशनल स्कूल विकासनगर में आज दशहरा उत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रामायण का भव्य मंचन किया गया। इस प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचन के माध्यम से रामायण के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसमें दशहरा के महत्व और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीता भट्ट ने विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ उनकी नाट्यकला की रुचि को भी प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश भट्ट ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षकगण, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पल्लवी चौहान, गुरप्रीत कौर शर्मा, अंकिता राणा, यशवर्धन भट्ट, सुधांशु भट्ट, स्वाति मधवाल, पिंकी, मूमल, कल्पना, अजय और अमन का सराहनीय योगदान रहा |