हनुमत धाम परिसर में गुरु शिष्य समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैच 1997_ 98 के छात्रों ने अपने गुरुओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक गुरुदत्त कपिल तथा संयोजक नवनीत बिजलवान रहे। कार्यक्रम का संचालन नवनीत बिजलवान तथा राखी आहूजा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरु दत्त कबीर ने कार्यक्रम का परिचय तथा इसके पश्चात नवनीत बिजलवान ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जिन गुरुओं को सम्मानित किया गया उनमें पूर्व प्रधानाचार्य श्री भगवती पोखरियाल,श्री राजेश डोभाल, श्री बीके गर्ग,श्री समय सिंह, संजय बिश्नोई,बलदेव सिंह , रमेश चंद्र गर्ग,कश्मीरी लाल, राजेंद्र अग्रवाल, श्रीमती मिथिलेश, नरेश रावत, श्री मनोहर लाल अस्वल, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में हनुमत धाम के अध्यक्ष श्री विष्णु महावर, श्री विजय जैन,श्री बलवीर ग्रोवर, श्री राजकुमार जायसवाल, संजय किशोर महेंद्रू, साहित्यकार हेमचंद सकलानी आदि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के सदस्य छात्र अमित माथुर, पंकज ध्यानी, इंस्पेक्टर कृष्णकांत , रचना,,पुष्पा, नीरज, राजीव,दिनेंद्र, आदि उपस्थित रहे। जबकि आस्ट्रेलिया से मनोज शर्मा, रश्मि नैना आदि एलईडी स्क्रीन से इस समागम में सम्मिलित हुए।
नवनीत बिजलवान एवं गुरु दत्त कपिल ने सफल आयोजन में सहायक सभी जनों एवं मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों श्री रूद्र बहादुर , राहुल सिंह आदि का हार्दिक आभार व्यक्त किया
हनुमत धाम परिसर में आयोजित हुआ गुरु शिष्य समागम
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241230-WA0253-752x440.jpg)