दिल्ली में एक कार्यक्रम में सीडर ब्रुक विश्वविद्यालय डकोटा प्रांत, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अग्रणीय योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट हर्षुल शर्मा को डॉक्टरेट(PH.d) की मानद उपाधी से नवाजा गया। इस उपधि के मिलने पर हर्षुल शर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे निरंतर सामाजिक कार्यो मे अग्रणीय भूमिका हेतू प्रेरित करता रहेगा।
हर्षुल को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250120-WA02561-752x440.jpg)