हरबर्टपुर- जीवनगढ़ कैनाल रोड निर्माण लोनिवि के पैसों से होगा या फिर यूयूएसडीए से, मोर्चा ने उठाया सवाल
पालिका क्षेत्र की सड़क का पैसा समायोजित होगा या नहीं !
सरकार मामले में स्थिति करें स्पष्ट
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि सरकार द्वारा विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर (हरिपुर) से जीवनगढ़ कैनाल रोड निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका शिलान्यास लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री सतपाल महाराज करेंगे | शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है, लेकिन उक्त सड़क निर्माण के मामले में महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि उक्त संपूर्ण सड़क निर्माण हेतु 8-10 करोड रुपए मंजूर किया गया है, लेकिन विकासनगर पालिका क्षेत्र के दायरे में सीवेज लाइन डालने और सड़क निर्माण का खर्च संभवत :यूयूएसडीए (उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी) द्वारा किया जाना है | उक्त पालिका क्षेत्र के हिस्से में पडने वाली चार-पांच किलोमीटर की सड़क निर्माण में पैसा कौन लगाएगा ,लोनिवि या यूयूएसडीए !यानी कहीं ऐसा तो नहीं कि पैसा पीडब्ल्यूडी ने लगा दिया और यूयूएसडीए ने पैसा डकार लिया ! कहीं इसमें बहुत बड़ा खेल तो नहीं होगा ! शर्मा ने कहा कि उक्त मामले में सरकार को जनहित में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए |