आईआईटी दिल्ली की पहलः महिला उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

विकासनगर। आईआईटी दिल्ली और EXL की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत विकासनगर ब्लॉक कार्यालय, देहरादून में 10 से 12 मार्च, 2025 तक महिला उद्यमिता सशक्तिकरण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 50 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता में सक्षम बनाकर उनके व्यवसायिक विकास को गति देना था।

आईआईटी दिल्ली की महत्वपूर्ण भूमिकाः

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की परिकल्पना और नेतृत्व आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर सीमा शर्मा और प्रोफेसर गौरव द्विवेदी ने किया। उनकी दूरदृष्टि का उद्देश्य महिलाओं को आधुनिक डिजिटल और वित्तीय कौशल से सशक्त बनाना था, ताकि वे अपने व्यवसाय को प्रभावी ढंग से बढ़ा सकें और नई आर्थिक संभावनाओं का लाभ उठा सकें।

12 मार्च, 2025 को कार्यक्रम के अंतिम दिन, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर गौरव द्विवेदी ने प्रतिभागियों से संवाद किया। उन्होंने डिजिटल और वित्तीय साक्षरता की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि ये कौशल व्यवसायिक दक्षता बढ़ाने और नई आर्थिक संभावनाओं के द्वार खोलने में सहायक सिद्ध होंगे। प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएँ:

✔ डिजिटल साक्षरताः डिजिटल टूल्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का कुशल उपयोग।

✔ वित्तीय प्रबंधनः पूंजी प्रबंधन और सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने की रणनीतियाँ।

✔ व्यावसायिक रणनीतियाँ: सीमित संसाधनों से व्यवसाय विस्तार की तकनीकें।

✔ व्यक्तिगत मार्गदर्शनः महिला उद्यमियों के व्यावसायिक प्रश्नों का समाधान विशेषज्ञों द्वारा। प्रमुख अधिकारियों की सहभागिताः

अशुतोष (DPM) ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगे। समापन दिवस पर ब्लॉक विकास अधिकारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

UKSRLM की समन्वयक भूमिकाः

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UKSRLM) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को व्यावसायिक कौशल से सशक्त बनाना है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदमः

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटी दिल्ली की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। EXL के सहयोग से आईआईटी दिल्ली ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक व्यावसायिक वातावरण में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान कर रही है, जिससे वे स्वावलंबन और सतत विकास की ओर अग्रसर हो सकें।