चांदनी चौक भूड़पुर में बगीचे को उजाड़ कर की जा रही अवैध प्लाटिंग, जिम्मेदार विभागों ने आंखें मूंदी

बगीचे में अब भी खड़े हैं 200 से अधिक आम के हरे-भरे पेड़

विकासनगर। तहसील क्षेत्र में आम के हरे भरे बगीचों को उजाड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भूमाफिया ने शिमला बायपास रोड स्थित चांदनी चौक भूड़पुर में स्थित आम के बगीचे पर अपनी नज़रें टेढ़ी कर ली हैं। अवैध प्लाटिंग करने के लिए आम के हरे भरे बगीचे का सफाया शुरू कर दिया। सूत्रों की माने तो 10 पेड़ों की परमिशन की आड़ में दर्जनों हरे भरे वृक्षों का अवैध पातन कर दिया गया।

अवैध कटान को रोकने में जिम्मेदार महकमों की भूमिका संदेह के घेरे में है। नजर आ रही है, युवा कर्मचारी एवं कई वर्ष सेवा दे रहे कर्मचारियों के बाद भी इस अवैध कटान को रोका नहीं जा सका। बगीचे में की जा रही प्लाटिंग एमडीडीए के अधिकारियों को भी नजर नहीं आ रही है। जिससे विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने भी लाजमी है।

सूत्रों का कहना है कि संबंधित विभागों की सांठगांठ के चलते ही बगीचे को उजाड़ कर अवैध प्लाटिंग का खेल खुलेआम चल रहा है। एक तरफ प्रदेश भर में सशक्त भू कानून की मांग चल रही है, वहीं राजधानी देहरादून से महज कुछ दूरी पर इस तरह बगीचे को उजाड़ कर खुलेआम प्लाटिंग किया जाना जिम्मेदार विभागों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

पूर्व में पांच-पांच कर दो बार सूखे पेड़ों के कटान की अनुमति जारी की गई थी, यदि बगीचे में प्लाटिंग की जा रही है तो किसी भी सूरत में भविष्य में पेड़ों की कटान की अनुमति नहीं दी जाएगी। बगीचे में खड़े पेड़ों की गिनती कर ली गई है। यदि एक भी पेड़ अवैध तरीके से काटा गया तो संबंधित भू स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर कराया जाएगा। इस संबंध में पत्र के माध्यम से उपजिलाअधिकारी विकासनगर को भी अवगत करा दिया गया है। तेहसीन खान, प्रभारी उद्यान सचल केंद्र सहसपुर